रानीखेत में दिनदहाड़े हुई लाखों की आभूषण चोरी में पति-पत्नी निकले चोर,पति छावनी परिषद में कार्यरत तो पत्नी चलाती है बुटिक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत –  बीते दिनों यहां गांधी चौक में पेंट व्यवसायी मनोज कुमार के घर में हुई आभूषणों की चोरी मामले‌ में पुलिस  ने  पति-पत्नी की संलिप्तता पाते हुए आज पति को गिरफ्तार कर लिया जबकि पत्नी को नोटिस जारी किया गया है। पत्नी अलीशा सिद्दीकी यहां बुटिक पार्लर चलाती है जबकि पति अकील छावनी परिषद में कंप्यूटर प्रोग्रामर है।

ध्यातव्य है कि बुधवार 6मार्च को‌ यहां गांधी चौक निवासी पेंट व्यवसायी के घर‌ से दिनदहाड़े तिजोरी से सोने के  आभूषण व‌ सिक्के आदि चोरी हो गए थे। जिस वक्त यह वारदात हुई उस‌ वक्त गृह स्वामिनी मंजू अग्रवाल  अपनी जान-पहचान की महिला अलीशा सिद्दीकी के‌ बुलावे पर बैंक गई थी लेकिन वह‌ वहां नहीं मिली। बाद में वह जब घर लौटी तो तिजोरी खुली थी और आभूषण गायब। घटना की सूचना पर जब पुलिस ने घर‌ के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो फुटेज में अलीशा सिद्दीकी ही आते -जाते नज़र आई। 6मार्च देर सायं मंजू अग्रवाल द्वारा कोतवाली में अलीशा सिद्दीकी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज़ कराई जिसमें कहा गया कि अलीशा सिद्दीकी पत्नी अकील सिद्दीकी निवासी पाठक बेकरी के पास का मेरे घर आना-जाना था‌ उसी‌ ने मेरे आभूषण चुराए है। एफआईआर में दर्ज विवरण के अनुसार एक डायमंड सेट जिसमें गले का पेंडेंट एवं दो कानों के  टॉप्स ,रानी हार जिसमें दो कानों की लटकन व एक लम्बा हार,नौ तोले सोने के सिक्के और एक दस ग्राम का सिक्का,आठ ग्राम की सोने की दो गिन्नियां, एक नेकलेस,एक नथ,एक जोड़ी गोल्ड सोने के टॉप्स,दो भारी सोने के कंगन,एक गोल्ड का सेट जिसमें एक गले का हार व एक कान के टॉप्स शामिल हैं। इस बीच पुलिस हर कोण से मामले की जांच में जुटी रही। आरोपियों से भी कड़ाई से पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)


पुलिस द्वारा साक्ष्यों व गवाहों के बयानों के आधार पर नामजद अभियुक्तगण अलीशा सिद्दीकी व उसके पति अकील सिद्दीकी की चोरी की घटना में संलिप्तता पायी गयी। जिस आधार पर दि0 14.03.2024 को अभियुक्ता अलीशा सिद्दीकी को धारा 41(क) सीआरपीसी का नोटिस तामिल कराया गया व अभियुक्ता अलीशा की निशानदेही पर 90 ग्राम पीली धातु का चौकोर टुकड़ा बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

अभियुक्ता के पति अकील सिद्दीकी की निशानदेही पर 01 छोटी पीली धातु की नथ व 02 पीली धातु के कान के टाप्स बरामद होने पर अभियुक्त अकील सिद्दीकी को गिरफ्तार कर पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की गयी। अब-तक लगभग 7 लाख कीमत के जेवरात व पीली धातु बरामद हो गये हैं,साक्ष्य संकलन कर अन्य बरामदी के प्रयास किये जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-

अकील सिद्दीकी उम्र 36 वर्ष पुत्र मो0 शकील निवासी कैन्ट क्वाटर रानीखेत

बरामदगी

90 ग्राम पीली धातु का चौकोर टुकड़ा, 01 छोटी पीली धातु की नथ व 02 पीली धातु के कान के टाप्स