रानीखेत में अंतर महाविद्यालयी क्रॉस कण्ट्री दौड़ प्रतियोगिता हुई,बालक-बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ महाविद्यालय विजेता, रानीखेत रहा उप विजेता

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: आज स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में सोबन सिंह जीना अन्तर महाविद्यालयीय क्रॉस कण्ट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र- छात्राओं मसलन रा० स्ना ० महा०, अल्मोडा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, द्वाराहाट, रानीखेत ने प्रतिभाग किया ।

क्रॉस कण्ट्री 10 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः महाविद्यालय के मुख्य द्वारा पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० पुष्पेश पाण्डे ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता महाविद्यालय के मुख्य द्वार से होकर हैड़ाखान से होते हुए हरड़ाधार तक तथा पुनः हरड़ाधार से महाविद्यालय के मुख्य द्वारा पर सम्पन्न हुई ।
क्रॉस कण्ट्री 10 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में रा० स्ना० महा०, पिथौरागढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिसमें निम्न छात्र रहे –
1- आशीष अवस्थी
2- हिमांशु मेहता
3- अरुण बिष्ट
4- शुभम् भट्ट
5- राहुल सिंह भण्डारी ।

बालक वर्ग की उप विजेता टीम- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत रही जिसमे निम्न छात्र रहे –
1- नमन डालाकोटी
2- भास्कर पाण्डे
3- सागर बिष्ट
4- चन्दन सिंह
5- हिमांशु बिष्ट
6- प्रथम बोरा ।

बालिका वर्ग क्रॉस कण्ट्री 10 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिथौरागढ़ ने प्राप्त किया । जिसमें निम्न छात्रायें रहीं –
1- कविता रावत
2- प्रियंका चन्द
3- सपना
4- रिया कुंवर
5- मीनू शर्मा
6- कंचना रावत

बालिका वर्ग की उप विजेता टीम – राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत रही, जिसमें निम्न छात्रायें रही –
1- तनुजा परिहार
2- अनीषा अधिकारी
3- यामिनी
4- प्रियंका परिहार
5- चन्द्रा नेगी
6- दीक्षा भट्ट ।

मञ्च संचालक डॉ० पंकज प्रियदर्शी द्वारा समस्त कोच, टीम मैनेजर प्रतिभागी, सम्मानित आगन्तुकों, मीडिया तथा पुलिस कर्मचारियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया । इस अवसर पर श्री लियाकत अली क्रीडाधिकारी एस.एस. जे . वि. वि. अल्मोड़ा, श्री रमेश खर्कवाल, मुख्य कोच एस ए आई , श्री राजू महन्त एन. आई. एस. कोच, श्री राजेन्द्र सिंह नयाल एन. आई एस कोच, श्री एस.एम. भट्ट एन आई एस कोच, श्री डी एस. बिष्ट क्रीडाधिकारी के. इ. सी. द्वाराहाट, श्री ललित बिष्ट, श्री सुमित गोयल, इत्यादि उपस्थित रहे ।
प्रतियोगिता आयोजन का प्रभार डॉ॰ महिराज द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
विजेता तथा उपविजेताओं को प्राचार्य तथा गणमान्य अतिथियों द्वारा पुरषकृत किया गया तथा अपने उद्‌बोधन में प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐं दी गयी ।