रानीखेत में भी गुलदारों की बढ़ रही चहलकदमी, गोल्फ कोर्स के आस -पास टहल रहा जोड़ा (देखें वीडियो)
उत्तराखंड के कई ज़िलों में गुलदार का आतंक पिछले एक महीने से सुर्खियों में रहा है। अल्मोड़ा जिले में कहीं रिहायशी काॅलोनी में गुलदार के आ धमकने का मामला तो कहीं दो पहिया वाहन सवारियों पर गुलदार के झपटने की खबरें सामने आईं।
गत माह रानीखेत तहसील में सिंगोली गांव में गुलदार द्वारा एक पूर्व सैनिक पर हमला कर घायल करने की घटना सुर्खियों में रही तो कुछ दिन पहले लालकुर्ती में दिनदहाड़े गुलदार घर के आंगन तक घुस आया। गुलदारों से निपटने में वन विभाग नाकाम दिख रहा है, तो दिल दहलाने वाले हादसों का सिलसिला रुक नहीं रहा।
इधर रानीखेत नगर के आस पास गुलदारों की चहलकदमी देखी जा रही है। गुलदार को निशाचर जीव कहा जाता है माना जाता है यह रात्रि में ही टोह लेकर शिकार पर हमला करता है।लेकिन अब दिनदहाडे गुलदारों को आबादी में शिकार की तलाश में टहलते देखा जा सकता है। गुलदार अब जंगलों को छोड़ आबादी का रूख कर रहे हैं विशेषकर मोटर मार्गो और उनसे सटे जंगलों में इनके दर्शन अक्सर हो जाते है।
संभोग मौसम mating season में इनका जोड़ा दिख जाता है बताते है ऐसे वक्त में ये अधिक खूंखार रहते है।ऐसा ही जोड़ा इन दिनों रानीखेत के गोल्फ कोर्स के आसपास घूमते और यौन संसर्ग करते देखा गया (देखें वीडियो)