रानीखेत में भी “आप”ने सरकार पर बोला हल्ला, कहा फ्री बिजली का झांसा देने वाली सरकार लगा रही है महंगे बिलों का करंट

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः- आज आदमी पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी व बिलों में बढ़ती जा रही अनियमितताओं के विरोध में गांधी चौक में बीजेपी सरकार पर हल्ला बोला। आप नेता अतुल जोशी ने कहा कि बिल की कोई सीमा तय नहीं है, गरीब लोगों का बिल ज्यादा आ रहा है। बिजली बिलों में गड़बडी़ से आमजन परेशान है और मनमानी धनराशि भुगतान करने को मजबूर है।
जिसके बाद नारेबाजी के बीच आप नेता जगदीश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य कोरोना काल के लाॅकडाउन में सबसे ज्यादा प्रभावित रहा था। स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण मरीजों की जान पर बन गई थी। अनेक युवा बेरोजगार हुए लेकिन केंद्र व राज्य सरकार ने बिजली, पानी, स्कूली बच्चों की फीस आदि में कोई छूट नहीं दी। सरकार सिर्फ महंगाई को बढ़ाती जा रही हैं, सिर्फ बिजली और गैस के दामों में बढ़ोतरी ही करती जा रही है। आम आदमी और किसान कितने परेशान हैं, यह सरकार को नहीं दिख रहा है। यह सरकार सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने में ही लगी हुई हैं। इन्हें जनता की कोई सुध ही नहीं है। प्रदर्शन में संस्थापक सदस्य जगदीश जोशी, आप नेता अतुल जोशी, संगठन मंत्री संजीव जोशी, सोशलमीडिया प्रभारी प्रशांत बिष्ट, एडवोकेड हिमांशु पांडे, भुवन फुलार, उमेश बिष्ट, विशाल, नवीन, विजय, निखिल बिष्ट, चंदन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)
रानीखेत गांधी चौक में प्रदर्शन करते आम आदमी पाटी के कार्यकर्ता