रानीखेत में निजी सीसीटीवी कैमरे की मदद से मिला सोने का लॉकेट, पुलिस के सीसीटीवी कैमरे बने मात्र शो पीस
रानीखेत -रानीखेत सदर बाजार में बीते 12जनवरी को खोया महिला का सोने का लॉकेट महिला की खुद की भागदौड़ और पुलिस कांस्टेबल के सहयोग से आखिरकार मिल गया।
ध्यातव्य है कि स्प्रिंग फील्ड निवासी
श्रीमती नेहा माहरा ने कोतवाली रानीखेत में सूचना दी कि मेरा एक सोने का लॉकेट रानीखेत सदर बाजार में कहीं गिर कर खो गया है और सदर बाजार स्थित खड़ी बाजार तिराहे के पास पुलिस द्वारा लगाए सीसीटीवी कैमरे खराब होने की वजह से नेहा माहरा ने वहीं पर रहने वाले डायमंड टेलर के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकलवा कर पुलिस को उपलब्ध कराए जिसपर फुटेज में एक व्यक्ति की पहचान की गई जिसने लाकेट गिरा हुआ मिलने की बात करते हुए पुलिस को सौंप दिया।
गत 14 जनवरी को लॉकेट स्वामिनी श्रीमती नेहा माहरा के कोतवाली रानीखेत आने पर उनसे लॉकेट की पहचान कराकर कांस्टेबल कमल गोस्वामी द्वारा सोने का लॉकेट सही सलामत उनके सुपुर्द किया गया।
सोने का लॉकेट वापस पाने के बाद श्रीमती नेहा माहरा ने बताया कि लाकेट की ढूंढ खोज के लिए उन्होंने दो दिन तक स्वयं के प्रयास तो किए ही कांस्टेबल कमल गोस्वामी ने भी भरपूर सहयोग किया।