यू पी एल सीजन-2 होगा मार्च में, 17व 18 जनवरी को हल्द्वानी और 20 व 21जनवरी को देहरादून में खिलाड़ियों के चयन हेतु होगा‌ ट्रायल, विजेता टीम को मिलेंगे 8लाख

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-यू पी एल सीजन -2 के लिए 17व 18 जनवरी को गोलापार‌ क्रिकेट स्टेडियम में और 20 व 21जनवरी को‌ महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम रायपुर में खिलाड़ियों का चयन हेतु ट्रायल होगा।

यू पी एल सीजन 2 लीग के अध्यक्ष जगजीवन सिंह कन्याल ने बताया कि मार्च 2024 से दूसरे सीज़न की शुरुआत होगी। इसके लिए 17 और 18 जनवरी को गोला पार स्थित एम एस क्रिकेट मैदान में व 20 और 21 जनवरी 2024 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में खिलाड़ियों का चयन हेतु ट्रायल होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ी लीग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लीग के संस्थापक डी बी चंद ने बताया कि इस बार उत्तराखंड प्रदेश की 12 जिलों की टीमें इसमें प्रतिभाग करेंगी। विजेता टीम को 8 लाख और उपविजेता टीम को 5 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

उत्तराखंड प्रो लीग टेनिस बॉल क्रिकेट (यू.पी.एल) टूर्नामेंट सीजन 2 में उत्तराखंड की विभिन्न 12 टीमों के खिलाड़ियों के चयन हेतु अधिक से अधिक प्रतिभागी आकर इसमें अवश्य भाग लें, ताकि प्रतिभावान खिलाड़ियों को मौका मिले और अच्छे खिलाड़ियों व टीमों का चयन हो सके ( महत्वपूर्ण सूचना : टीम में खिलाड़ियों का परीक्षण व चयन केवल नीचे दिए लिंक में रजिस्ट्रेशन के उपरांत ही हो पाएगा)। निम्न दिए गए स्थानों पर ही ट्रायल मैच होंगे: 1.देहरादून में परीक्षण (Trial) निम्नवत.

दिनांक : 20 और 21 जनवरी 2024
स्थान : महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर, देहरादून, उत्तराखंड।
समय : सुबह 9.30 to दोपहर 3.00 बजे तक

  1. हलद्वानी में परीक्षण निम्नवत (Trial)

दिनांक : 17 एवं 18 जनवरी 2024
स्थान : गौलापार मैदान, हलद्वानी, उत्तराखंड।
समय : सुबह 9.30 to दोपहर 3.00 बजे तक
इच्छुक खिलाड़ी उपर्युक्त टूर्नामेंट में पंजीकरण के लिए अपना नामांकन निम्न लिंक पर करें व आधिकाधिक संख्या में आकर प्रतिभाग करे तथा अन्य लोगों से भी यह जानकारी शेयर करें Click 👉www.uttarakhandproleague.com पर करें या 7078888172 / 8530986578 पर कॉल करें। Trilok Singh Kanyal (Owner Team Pithoragarh Panthers) 🙏