ऋषेश्वर महादेव मंदिर में श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ जारी,नवम दिवस द्वादश ज्योतिर्लिंग का वर्णन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : श्रीऋषेश्वर महादेव में चल रही श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ एवं सांस्कृतिक महोत्सव के नवम दिन कथा व्यास आचार्य राजेंद्र तिवारी (भागवत प्रभाकर) द्वारा कथा पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को द्वादश ज्योतिर्लिंग के बारे में सविस्तार जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा रिया राज्य स्तरीय एथलीट मीट में 800 मीटर दौड़ में रहीं अव्वल

प्रातः समय आचार्य मनोज नैनवाल ,भानु पुरोहित , गणेश,दर्शन तिवारी द्वारा ऋषेश्वर महादेव को रूद्राभिषेक, नित्य हवन पूजन से प्रसन्न किया गया। मुख्य यजमान के रूप में बालम सिंह, बहादुर सिंह, चंद्र शेखर सती, हिमांशु सती,योगेश जसवंत नेगी रहे। मंदिर समिति की ओर से मनोज सती ,कमलेश‌ सती, रणजीत सिंह, नंदन बिष्ट व्यवस्था में जुटे रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में भव्य डोला यात्रा के साथ‌ नम आंखों से की गई मां नंदा-सुनंदा की‌ विदाई, भव्य सांस्कृतिक यात्रा निकली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *