रूद्रपुर में घर में घुसकर पति-पत्नी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर: ‌राज्य में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रुद्रपुर में देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर में घुसकर पति-पत्नी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। साथ ही एक महिला पर भी जानलेवा हमला किया गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के छात्र- छात्राओं ने डीएम,सीडीओ, एडीजे, जॉइंट मजिस्ट्रेट को राखी बांध कर मनाया प्रेम व विश्वास का पर्व

बता दें कि रुद्रपुर शहर के ट्रांजिट कैंप के वार्ड नं. 7 में बीती रात करीब 2 बजे पति-पत्नी की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी। मौके पर मृतक व्यक्ति की मां पहुंची तो उस पर भी चाकुओं से हमला कर दिया। जिसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच में शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए और पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। हालांकि हत्या किस उद्देश्य से की गई है इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  रक्षाबंधन पर आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के बच्चों ने अधिकारियों और जवानों को दी अपने हाथों से बनी राखियां

जानकारी के मुताबिक मृतक संजय कुमार सिडकुल में काम करता था। वह ससुराल में पत्नी सोनिका और सास के साथ रहता था। हत्या करने वाला आरोपी राजकमल बताया जा रहा है। जो शाहजहांपुर का रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपी अभी फरार है। जिसकी धर पकड़ के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है।