नाबालिग लापता मामले में चौखुटिया में हिंदूवादी संगठनों ने निकाली हिंदू जनाक्रोश रैली, आस-पास की तहसीलों से भी जुटे कार्यकर्ता

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: अल्मोड़ा जनपद‌ के‌ चौखुटिया में नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला गरमा गया है।इस घटना को लेकर क्षेत्रीय जनता और हिंदूवादी संगठनों में आज उबाल देखने को मिला। आस-पास की तहसीलों से एकत्र हुए हिंदू संगठनों के लोगों ने आज‌ चौखुटिया में जन आक्रोश रैली निकाली।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

बता दें कि बीते बुधवार से 17 वर्षीय किशोरी लापता है। मामला चौखुटिया के कोट्यूड़ा तल्ला गेवाड़ का है। परिजनों द्वारा काफ़ी जगह खोजबीन के बाद जब किशोरी का पता नहीं चल पाया, तो लापता किशोरी के पिता ने पुलिस के पास पहुंचकर, किशोरी के लापता होने की तहरीर दी है।जिस पर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

इधर ,घटना के दिन से ही हिंदूवादी संगठनों में उबाल है।आज रविवार दोपहर हिंदूवादी संगठनों ने उपर्युक्त घटना को लेकर राम गंगा आरती घाट से चौखुटिया बाजार में हिंदू जनाक्रोश रैली निकाली जिसमें रानीखेत,सल्ट, द्वाराहाट, स्याल्दे और चौखुटिया से बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग शामिल हुए।रैली में शामिल लोग मामले का शीघ्र खुलासा किए जाने और हिंदू जागृति संबंधी नारे लगाते चल रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश