नाबालिग लापता मामले में चौखुटिया में हिंदूवादी संगठनों ने निकाली हिंदू जनाक्रोश रैली, आस-पास की तहसीलों से भी जुटे कार्यकर्ता

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: अल्मोड़ा जनपद‌ के‌ चौखुटिया में नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला गरमा गया है।इस घटना को लेकर क्षेत्रीय जनता और हिंदूवादी संगठनों में आज उबाल देखने को मिला। आस-पास की तहसीलों से एकत्र हुए हिंदू संगठनों के लोगों ने आज‌ चौखुटिया में जन आक्रोश रैली निकाली।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक प्रमोद नैनवाल ने पाली-नदुली और बिल्लेख-हिडा़म -चापड़ सड़क के डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का किया शिलान्यास

बता दें कि बीते बुधवार से 17 वर्षीय किशोरी लापता है। मामला चौखुटिया के कोट्यूड़ा तल्ला गेवाड़ का है। परिजनों द्वारा काफ़ी जगह खोजबीन के बाद जब किशोरी का पता नहीं चल पाया, तो लापता किशोरी के पिता ने पुलिस के पास पहुंचकर, किशोरी के लापता होने की तहरीर दी है।जिस पर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में श्री नंदादेवी महोत्सव की तैयारियां शुरू, मां नंदा-सुनंदा मूर्ति निर्माण कार्य जारी, नंदा देवी परिसर‌ में 23 सितंबर से‌ बिखरेगी सांस्कृतिक छटा, देखें कार्यक्रम

इधर ,घटना के दिन से ही हिंदूवादी संगठनों में उबाल है।आज रविवार दोपहर हिंदूवादी संगठनों ने उपर्युक्त घटना को लेकर राम गंगा आरती घाट से चौखुटिया बाजार में हिंदू जनाक्रोश रैली निकाली जिसमें रानीखेत,सल्ट, द्वाराहाट, स्याल्दे और चौखुटिया से बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग शामिल हुए।रैली में शामिल लोग मामले का शीघ्र खुलासा किए जाने और हिंदू जागृति संबंधी नारे लगाते चल रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  गणपति विसर्जन यात्रा के साथ चिलियानौला में गणेश महोत्सव का समापन, अपनी भव्यता की छाप छोड़ गया तीन दिनी महोत्सव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *