इमाम हुसैन और शहीदान ए करबला की याद में रानीखेत में भी निकला चेहल्लुम का जुलूस

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -दर्द भरे नौहों और या हुसैन की सदाओं के साथ गमजदा चेहरों ने नम आंखों से कर्बला के शहीदों को चेहल्लुम के जुलूस में पुरसा दिया। यहां रानीखेत के‌ लालकुर्ती , मालरोड व अन्य इलाकों से मैदान-ए-कर्बला के 72 शहीदों का चालीसवां मनाने के लिए अजादार चेहल्लुम के जुलूस में शिरकत करने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

चेहल्लुम का ताजिया यहां खड़ी बाजार चौराहे पर रखा गया। यहीं से चेहल्लुम के जुलूस की शुरुआत हुई। जुलूस में बच्चे भी शामिल रहे। मुस्लिम युवाओं ने अखाड़ा खेलते हुए हैरतअंगेज करतब दिखाए। चेहल्लुम का जुलूस शिव मंदिर मार्ग, गांधी चौक,सदर बाजार होकर इमामबाड़ा पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

बता दें कि चेहल्लुम हजरत हुसैन की शहादत का चालीसवां होता है। इसका रिश्ता ‘मरग-ए-यजीद’ (इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद) से है। हजरत इमाम हुसैन और शहीदान ए करबला की याद में इसे मनाने की परम्परा रानीखेत में ‌भी दशकों से रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर