भारत जोड़ो यात्रा का एक वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने’जुड़ेगा भारत,जीतेगा इंडिया’ नारे के साथ रानीखेत‌ नगर में निकाली रैली

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -भारत जोड़ो यात्रा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर भारत जोड़ो यात्रा के सम्मान में एक रैली का आयोजन के०ओ०एम०यू० स्टेशन (पार्किंग) रानीखेत से विजय चौक, रानीखेत तक प्रातः 11:00 बजे किया गया। रैली में नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो, जुड़ेगा भारत-जीतेगा इंडिया के नारे लगे। रैली में रानीखेत-द्वाराहाट-सल्ट विधानसभा से कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा भाजपा की सरकार ने आज तक सिर्फ और सिर्फ नाम बदलने का काम किया है। विपक्ष के I.N.D.I.A अलाइंस से मोदी जी डरे हुए है, इसका प्रमाण है कि वो डर की वजह से INDIA का नाम बदल कर भारत कर रहे हैं जबकि स्टार्ट अप India, स्किल india, खेलो india, मेक इन india जैसे कई नाम व योजनाएं मोदी जी की ही देन हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने की एवं कार्यक्रम का नेतृत्व रानीखेत कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह रावत ने किया। कार्यक्रम में महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत, महिला नगर अध्यक्ष नेहा साह माहरा, नगरपालिका अध्यक्ष कल्पना आर्या, यूथ विधानसभा अध्यक्ष आंकिता पंत, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पांडेय, अगस्त लाल साह, ब्लॉक अध्यक्ष भिकियासैंण नंदन सिंह रावत, यूथ जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, रोहित नेगी, गीता सजवान, कुसुमलता जोशी, कंचन आर्या, किन्नर अनिता एवं पार्टी, कमलेश बोरा, विश्व विजय सिंह माहरा, व्यापार मंडल महासचिव संदीप गोयल, ललित मोहन आर्या, हेमंत मेहरा, पंकज गुरुरानी, पंकज जोशी, यतीश रौतेला, रक़ीब कुरैशी, नितिन प्रकाश, रुद्र माहरा, अंकित रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर