कांग्रेस ने नायाब तरीके से किया विरोध,जनता को चूरन बांटकर बताया बीजेपी बना रही है उनका “चूरन”

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी :- अकसर विपक्षी राजनैतिक दल सरकार के विरोध के लिए धरना ,प्रदर्शन,रैली,पुतला दहन जैसे कार्यक्रम करते।रहते हैं लेकिन आज शनिवार के दिन कांग्रेस कार्यकताओं ने यहां सरकार के विरोध का अजब तरीका तलाश लिया इसके पीछे मकसद था जनता का ध्यान सरकार की राजनैतिक “ठगी” की ओर आकृष्ट करना।कांग्रेस ने तम्बू लगाया और चूरन के डब्बे लेकर बैठ गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड क्रांति दल ने निकाली बाइक रैली, हरडा़ में हुई जनसभा में उक्रांद नेताओं ने कांग्रेस भाजपा के शासन को जमकर कोसा

कांग्रेस नेता ललित जोशी की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में कार्यकर्ता आते-जाते लोगों को चूरन बांटते रहे और समझाते रहे बीजेपी सरकार इसी तरह रोजगार,विकास,सुशासन,मूलभूत जरुरतों को पूरा करने के आश्वासनों और घोषणाओं का चूरन न केवल जनता को बांटती रही है अपितु उनका भी “चूरन”काटती रही है।विरोध के इस नायाब तरीके की चर्चा आज हर ओर रही।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व हर्षोल्लास और उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया

Ad Ad Ad Ad