हैड़ाखान मंदिर में जगदम्बा महायज्ञ में भाग लेने देश-विदेश से पहुंचे हैं भक्तजन,बह‌ रही भक्ति रस की बयार

ख़बर शेयर करें -

रामेश्वर गोयल

रानीखेत : यहां चिलियानौला स्थित हैड़ाखान मंदिर में जगदंबा महायज्ञ के साथ ही भजन‌ कीर्तन से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है। यहां देशी, विदेशी भक्तगणों को भक्तिरस में डूबे देखा जा सकता है।आश्रम परिसर में अश्विन नवरात्र में बड़ी संख्या में देश -विदेश से श्रद्धालु जुटते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय पीजी कॉलेज रानीखेत में तंबाकू निषेध दिवस आयोजित,तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव पर दी गई जानकारी

बाबा हैड़ाखान मंदिर में देशी, विदेशी भक्तों की अगाध श्रद्धा है। अश्विन नवरात्रों में यहां हर साल नौ दिनी विश्व शांति के लिए जगदंबा महायज्ञ होता है। इसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तजन भाग लेते हैं। बाबा के विदेशी भक्तगण हिंदू रीति के अनुसार यहां विवाह भी करते हैं। हॉलैंड, रूस, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, इटली, जर्मनी, यूएसए, कनाडा, म्यांमार, श्रीलंका, चीन, स्वीडन, फ्रांस आदि देशों से बाबा के भक्त महायज्ञ में भाग‌लेने आते हैं। नौ दिनों तक पूरे आश्रम में भजन, कीर्तनों की धूम मची रहती है। यज्ञशाला में यहां विदेशी भक्तगण भी आहुति देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज शास्त्रीय एवं लोक संगीत कार्यशाला का शुभारंभ, एक माह चलेगी नि:शुल्क कार्यशाला


मंदिर में आजकल नौ दिनी जगदंबा महायज्ञ के अलावा भजन कीर्तन और सायंकालीन आरती में विदेशी भक्तों के साथ‌ स्थानीय‌ लोग भी शामिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय टम्टा अपने लोकसभा सहित यूपी की चार लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे मोदी सरकार की योजनाओं का बूथ स्तर तक प्रचार, कार्यकर्ताओं में खुशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *