उत्तराखंड में वर्ष 2022 सार्वजनिक अवकाश की सूची जारी,देखें तिथिवार अवकाश

ख़बर शेयर करें -

श्री राज्यपाल मैनुअल गवर्नमेण्ट आर्ड्स के पैरा-243 के अन्तर्गत निम्नांकित अनुसूची में निर्दिष्ट छुट्टियों को सन् 2022 ई० (शक संवत् 1943-44) वर्ष के लिये समस्त उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हैं

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव ड्यूटी कर लौट रही महिला मतदान अधिकारी से कार चालक ने की छेड़छाड़,कूद कर बचाई जान

2 उत्तराखण्ड सचिवालय / विधान सभा और जिन कार्यालयों में पाँच दिवसीय सप्ताह लागू है, के फलस्वरूप अनुलग्नक-2 में घोषित सार्वजनिक अवकाश सचिवालय / विधान सभा में लागू नहीं होगें अपितु इन अवकाशों को अब निर्बन्धित अवकाशों की सूची में सम्मिलित किया गया मानते हुए उन्हें निर्बन्धित अवकाशों के रूप में ऐसे अवकाशों को लेने की अनुमन्य सीमा तक नियमानुसार उपयोग किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत में मनाया गया कारगिल विजय दिवस
Ad Ad