नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर किया प्रहार,कहा देहरादून नहीं गैरसैंण में आयोजित हो विस का शीतकालीन सत्र

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने प्रेस वार्ता कर देहरादून में विधान सभा सत्र आयोजित करने को लेकर धामी सरकार पर हमला बोला है। कहाकि सरकार विधान सभा सत्र को लेकर असमंजस की स्थिति में है।सरकार को देहरादून नहीं बल्कि गैरसैण में सत्र आयोजित करना चाहिए।

उन्होंने देहरादून विधानसभा में होने जा रहे विधानसभा सत्र को लेकर सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा की विधान सभा अध्यक्ष के बयान को गलत बताते हुआ कहा कि हमारी अनौपचारिक बातचीत हुई थी, उन्होंने कहा कि सरकार में बैठा हुआ कोई भी व्यक्ति मुझे बता दे कि उन्होंने मुझसे जिस वक्त बात की थी उस समय विधानसभा का सत्र की तारीख तय भी नहीं हुई थी, उस दौरान मैंने एक प्रश्न किया था कि आखिर जब ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया गया है तो वहां पर शीतकाल सत्र क्यों किया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने सत्र को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है।सरकार गैरसैंण में ही सत्र आयोजित करे।गौरतलब है कि  उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 9 और 10 दिसंबर को देहरादून में होने जा रहा है।

जहां उन्होंने विधानसभा सत्र को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला तो देवस्थानम बोर्ड को सरकार द्वारा भंग किये जाने पर भी उन्होंने सवाल खड़े किये, प्रीतम सिंह ने कहा की जब ये विधेयक विधानसभा में लाया गया उस वक्त तीर्थ पुरोहितों ने इसका विरोध किया और हमने भी उसका विरोध किया लेकिन सत्ता की मद में मदमस्त सरकार इस विधेयक को लेकर आई और अब जब इसे वापस भी ले लिया तब भी भारतीय जनता पार्टी के लोग अपनी पीठ थपथपा रहे हैं।