वार्ड नंबर 18 से निर्दलीय प्रत्याशी हरगोविंद सिंह रावत ने चुनाव प्रचार किया तेज
संजय जोशी
हल्द्वानी । नगर निगम के चुनाव के चलते सभी वार्डो में चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इसी क्रम में नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम के वार्ड नंबर 18 से पार्षद पद के निर्दलीय प्रत्याशी हरगोविंद सिंह रावत ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह वार्ड नंबर 18 की समस्याओं का निराकरण करेंगे। श्री रावत का चुनाव चिन्ह केतली है।उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की बात कही ।
बता दे कि हरगोविंद सिंह रावत समय समय पर सामाजिक कार्यो में भी पूरा सहयोग देते रहे है।
व्यवसायी मनीष तिवारी ने भी हरगोविंद रावत को सहयोग देने की बात कही । श्री तिवारी ने कहा कि श्री रावत के जीतने के बाद वार्ड की समस्याओ का निराकरण हो सकेगा।