नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर कड़ाके की ठंड के बावजूद सांकेतिक धरना प्रदर्शन 325वें दिन भी जारी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर नगर पालिका परिषद में विलय करने की मांग पर सोमवार के दिन कड़ाके की ठंड के बावजूद सांकेतिक धरना-प्रदर्शन 325 वें दिन जारी रहा। धरना स्थल पर नागरिकों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत परिवहन डिपो को शिफ्ट करने की सुगबुगाहट से‌ नाराजगी बढ़ी,स्थायी रुप से शिफ्ट किया तो होगा प्रबल विरोध

सांकेतिक धरना प्रदर्शन में गिरीश भगत, डॉ चारू पंत, खजान पांडे, अशोक पाण्डे,एल डी पांडे,कल्पना रानी, हरीश अग्रवाल,दीपक साह,जयंत रौतेला, चंद्र शेखर गुरूरानी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत रोडवेज भवन में निर्माण सामग्री पहुंचते ही कर्मचारी भड़के, कहा ,पहले रानीखेत में ही वैकल्पिक कार्यालय की व्यवस्था करो
Ad Ad Ad