स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में व्यक्तित्व विकास एवं कौशल विकास पर विद्यार्थियों को दी गई जानकारी
रानीखेत– आज स्व० श्री जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में कैरियर काउंसलिंग सेल द्वारा विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास, सम्प्रेषण कौशल, कैरियर परिप्रेक्ष्य, कौशल विकास आदि विषयों पर एक महत्तवपूर्ण व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में अमित तिवारी AIMT संस्थान (Authentic institute of management and technology) के संस्थापक द्वारा विद्यार्थियों को संस्थान के उद्देश्य व उपलब्धियों के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि संस्थान का मुख्य फोकस विधार्थियों के सौ प्रतिशत स्थानन (Placement) पर है। AIMT संस्थान के सह-संस्थापक भरत तिवारी द्वारा यह समझाया गया कि विद्यार्थियों को “मुख्य कैरियर विकल्प के साथ एक वैकल्पिक कैरियर विकल्प भी आवश्यक रूप से रखना चाहिए” तथा साथ भी कौशल विकास पर बल दिया। सम्पूर्ण व्याख्यान का मुख्य फोकस “Path from student to carrier” रहा।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा० विजय बिष्ट ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा छात्र- छात्राओं को अपने करियर के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। काउंसलिंग सेल की संयोजिका डा० दीपा पाण्डेय द्वारा व्याख्यान की सराहना करते हुए सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डा० दीपा पाण्डेय, डा० रश्मि रौतेला, डॉ० कोमल गुप्ता, डा० भानु प्रताप सिंह कनवाल, डा० निहारिका बिष्ट उपस्थित रहे।