रानीखेत के अभिनव पांडेय का सी डी एस में चयन, देश में २१वीं रैंक पाने पर मिल रही हैं बधाई

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– ताड़ीखेत विकास खंड के सुदूरवर्ती गांव शिशुवा तथा वर्तमान में जरूरी बाजार रानीखेत निवासी अभिनव पांडेय का भारतीय सेना की संयुक्त रक्षा सेवा सी डी एस में चयन हुआ है।

अभिनव पांडेय की पूरे देश में 21वी रैंक प्राप्त की हैं उनके पिताजी श्री दिनेश चन्द्र पांडेय विकास खंड ताड़ीखेत में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है वही उनकी माता जी श्रीमती गीता पांडेय राजकीय प्राथमिक विद्यालय गाड़ी ताड़ीखेत विकास खंड में सहायक अध्यापिका के पद पर है इससे पूर्व अभिनव पांडेय के बड़े भाई अनुभव पांडेय भी भारतीय रक्षा सेवा एन डी ए की परीक्षा पास कर सेना में कमीशन प्राप्त कर अधिकारी बने हैं। वर्तमान में अनुभव पांडेय गोरखा रेजिमेंट में कैप्टन के पद पर देश सेवा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

अभिनव पांडेय की प्राथमिक शिक्षा नगर के गोविन्द मेमोरियल स्प्रिंग फील्ड स्कूल से हुई है उसके बाद आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत से बारहवीं कक्षा पास की और अभी इसी वर्ष स्नातक की परीक्षा जय दत्त वैला राजकीय महाविद्यालय रानीखेत से उत्तीर्ण करने के बाद पहले प्रयास में ही सीडीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है उनकी इस सफलता से नगर और क्षेत्र वासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं की दोनो ही सगे भाइयों ने देश की सेना में अधिकारी बन शहर और क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

उनकी सफलता पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, प्रधानाचार्य आर्मी पब्लिक स्कूल कमलेश जोशी, प्रबंधक रमा माहरा, हेमंत मेहरा, त्रिभुवन वर्मा, गिरीश चंद्रा, पूरन रावत, कैलाश वर्मा सहित अनेक लोगो ने बधाई और शुभकामनाएं दीं