गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और जागरूकता पूर्ण वातावरण में मनाया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर कार्यक्रम के द्वारा शिक्षा का महत्व समझाया। अध्यापिका सुश्री हिमांशी तथा कक्षा 6 की छात्रा हर्षिता जलाल ने भाषण प्रस्तुत कर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार साक्षरता समाज में समानता, प्रगति और आत्मनिर्भरता का आधार है तथा एक शिक्षित नागरिक ही राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान दे सकता है।
विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा माहरा ने अपने संदेश में कहा—
“साक्षरता केवल पढ़ने-लिखने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में जागरूकता, आत्मविश्वास और सशक्तिकरण का प्रतीक है। प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, यही सच्चे अर्थों में हमारे समाज का विकास है।”
विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा और साक्षरता का वास्तविक उद्देश्य मानवता, समाज और राष्ट्र की उन्नति है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल, श्रीमती ममता नेगी, चीफ़ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी, श्रीमती रेखा जोशी, श्रीमती पुष्पा बिष्ट, समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।