छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जय सिंह बतौर चुनाव पर्यवेक्षक पहुंचे रानीखेत,कांग्रेस पदाधिकारियों से की मंत्रणा
रानीखेत : विधान सभा चुनाव में अल्मोडा़ लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक बनाए गए छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज रानीखेत पहुंचे।यहां उन्होंने चुनावी तैयारियों पर विधान सभा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ विमर्श किया।इससे पूर्व यहां पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जय सिंह पर कांग्रेस आलाकमान ने भरोसा जताते हुए उन्हें अल्मोडा़ लोकसभा की 14 विधान सभाओं के पर्यवेक्षण का जिम्मा सौंपा है ।हाल में एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा हस्ताक्षरित सूची में उन्हें अल्मोडा़ का पर्यवेक्षण का कार्य दिया गया। कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ से बाहर पहली बार चुनाव पर्यवेक्षक बनाए गए है हालांकि छत्तीसगढ़ में वे चुनाव की चुनौतियां स्वीकार करते रहे हैं ।जोगी की सीट पर बतौर पर्यवेक्षक रहते उन्होंने भारी मतों से जितायी थी।उन्हें चुनाव रणनीति का माहिर माना जाता है।
यहां विधायक निवास स्प्रिंग फील्ड पहुंचकर उन्होंने चुनावी तैयारियों पर चर्चा की और पार्टी पदाधिकारियों से बूथ स्तर तक की अब तक की तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड सह-प्रभारी कुलदीप इंदौरा, कांग्रेस हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल भी थे।बैठक में जिला अध्यक्ष महेश आर्या, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, प्रमोद पाल,दीपक पंत, चरन जसवाल, विश्व विजय सिंह माहरा, यतीश रौतेला, कुलदीप कुमार, अभिषेक बिष्ट, सोनू सिदिकी, सोनू आर्या, रजत सिरोही, विजय तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।