जी डी बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में रही राम नाम की धूम, भव्यता से मनाया गया राम नवमी का पर्व और जी॰ डी॰ बिरला जयंती

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत आज जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में सुबह से ही राम भजन गूँजते रहे। राम नवमी के अवसर पर विद्यालय में विशेष सभा का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि आज ही के दिन श्रीयुत जी॰ डी॰ बिरला की जयंती भी होती है। विद्यालय में यह दोनों पर्व प्रत्येक वर्ष धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते हैं।
प्रातः 10.30 पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने दीप प्रज्ज्वलित किया एवं प्रभु राम व जी॰ डी॰ बिरला जी की तस्वीर पर पुष्पार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर छात्रों ने राम जीवन पर भाषण, श्लोक व गीत- आरती पेश की।
जी॰ डी॰ बिरला जी के जीवन-परिचय के साथ कविता के माध्यम से छात्रों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
तत्पश्चात विभिन्न प्रस्तुतियों के उपरांत आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे व सभी ने छात्र-छात्राओं सहित पूजा अर्चना की।
वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना ही इनके प्रति हमारी सच्ची आस्था होगी।

यह भी पढ़ें 👉  मिशन इंटर कॉलेज में निर्धन छात्र-छात्राओं की मदद के लिए फिर से आगे आए पूर्व छात्र-छात्रा एवं उनके परिवार