जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत, मिशन इंटर कॉलेज इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी में आए 51विद्यार्थी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा 2023 में जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली का हाई स्कूल परीक्षा परिणाम शत -प्रतिशत रहा। विद्यालय की गरिमा फुलार ने 91.2प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरी ओर‌ रानीखेत(मिशन )इंटर कॉलेज हाईस्कूल के 11और इंटरमीडिएट के 51छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है। हाईस्कूल में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 91.4और इंटरमीडिएट में 96.03 रहा।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में श्री नंदादेवी महोत्सव की तैयारियां शुरू, मां नंदा-सुनंदा मूर्ति निर्माण कार्य जारी, नंदा देवी परिसर‌ में 23 सितंबर से‌ बिखरेगी सांस्कृतिक छटा, देखें कार्यक्रम

उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा 2023 में जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली का हाई स्कूल परीक्षा परिणाम शत -प्रतिशत रहा। विद्यालय की गरिमा फुलार ने 91.2प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान, सौम्या पांडे 89.4 प्रतिशत लेकर द्वितीय और अनिरूद्ध 84.4प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के सफल परीक्षाफल को प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे‌ ने शिक्षकों की कड़े परिश्रम व लगन का परिणाम बताया तथा छात्र छात्राओं को सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का झांकी प्रतियोगिता पुरस्कार समारोह सम्पन्न, प्रतियोगिता में शामिल संस्थाएं हुई‌ पुरस्कृत

इधर रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील मसीह ने भी बेहतर परीक्षाफल के लिए अपने विद्यालय के समस्त शिक्षकों और सफलता हासिल करने वाले‌ विद्यार्थियों को बधाई दी है तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत गणपति पंडाल में आरती में ‌उमड़े श्रद्धालु, चेली ब्वारी ग्रुप की‌‌ समूह नृत्य प्रस्तुति ने‌ लूटी वाह-वाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *