अजय टम्टा को पुनः लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपाइयों में खुशी, पीएम मोदी व भाजपा शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -यहां भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद अजय टम्टा को तीसरी बार पुनः अल्मोड़ा -पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

अल्मोड़ा -पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से अजय टम्टा को पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर यहां गांधी चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर खुशी जाहिर की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इस बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 सीटें जीत कर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी जिसके लिए देशभर का भाजपा कार्यकर्ता संकल्पबद्ध होकर जुट गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीप भगत ,वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेंद्र रौतेला, गिरीश भगत, मोहन नेगी, जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट, जिला मीडिया प्रभारी अश्वनी भगत, महामंत्री उमेश पंत व दर्शन बिष्ट ,चंद्रशेखर आर्य, व्यापार संघ महासचिव संदीप गोयल, दर्शन मेहरा ,ललित कैलब ,शौकत अली ,दिनेश गोयल ,राजेंद्र बिष्ट, खजान जोशी ,विपिन भार्गव ,दीपक जोशी, धीरज पांडे, प्रहलाद खत्री आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।