अमेरिका में एक्सचेंज प्रोग्राम में कामायनी जोशी करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय मैं अंग्रेजी के लेक्चरर पद पर कार्यरत श्रीमती कामायनी जोशी अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी और पोर्टलैंड में एक एक्सचेंज प्रोग्राम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने अध्यापकों की क्षमता निर्माण के लिए रेलो इंडिया जोकि अंग्रेजी के प्रचार व प्रसार के लिए अमेरिकी सरकार का एक प्रयास है और TESOL (TEACHING ENGLISH TO TEACHERS OF OTHER LANGUAGES ) ने अध्यापकों को लगातार ऑफलाइन, ऑनलाइन और मिश्रित शिक्षा प्रणाली साथ-साथ मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज ( MOOCS ) कराने का अवसर प्रदान किया है. इसके तहत 6 माह के कोर्स में जिसमें ऑफलाइन प्रशिक्षण, ऑनलाइन असाइनमेंट, और क्लासरूम ऑब्जर्वेशन किया गया और इन सभी कोर्सेज में देश मैं अव्वल प्रदर्शन करने पर श्रीमती कामायनी जोशी को सांस्कृतिक विनिमयन कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है I “इंटेग्रटिंग सोशल एंड इमोशनल लर्निंग इन थे इंग्लिश लगॉगे क्लासरूम” के इस एक्सचेंज प्रोग्राम में 25 देशों से शिक्षक भाग लेंगे. 2 हफ्ते वॉशिंगटन में अमेरिका के विद्यालय ,सांस्कृतिक स्थलों, विश्वविद्यालयों आदि का भ्रमण एवं अन्य देशों से आए हुए शिक्षकों के साथ उनके देशों में हो रहे शिक्षा नवाचारों को सीखने का भी मौका मिलेगा .
21 से 24 मार्च को TESOL सम्मेलन में पैनल डिस्कशन में भारत की ओर से भागीदारी करने का अवसर भी मिलेगा.
“वी लव टॉकिंग ” नाम से चल रहे श्रीमती कामायनी जोशी का ऑनलाइन क्रॉस कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम अपने 12 एपिसोड पूरे कर चुका है इस कार्यक्रम से बच्चों में अंग्रेजी बोलने में झिझक हटाने और आत्मविश्वास से अपनी बात रखने को बढ़ावा दिया जाता है. अब इसके आगे आने वाले एपिसोड में विश्व के देशों के साथ विद्यार्थियों को एक ग्लोबल आयाम देने का प्रोग्राम है .
कोविड के दौरान इनके द्वारा “लिसनिंग एक्टिविटीज” विकसित की गई और विद्यार्थियों से साझा की गई जिसको खूब सराहा गया .श्रीमती कामायनी जोशी दिल्ली SCERT के साथ अध्यापकों की कार्यशाला लेती है, इन्होंने पीएम विद्या और स्वयं प्रभा चैनल पर लाइव सत्र भी लिए हैं. शिक्षकों के लिए TEACHING MODULE और विद्यार्थियों के लिए सहायक सामग्री निर्माण भी इन्होंने एससीआरटी के साथ मिलकर किया है. गत वर्षों में अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत ब्लॉक में शिक्षकों के लिए अंग्रेजी के नवा चारों पर कार्यशाला में एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया.
ज्ञात रहे की रानीखेत से श्रीमती कामायनी जोशी का अटूट रिश्ता है. इनके पति श्री मनीष जोशी रानीखेत के ही निवासी हैं और वर्तमान मैं देश की एक विख्यात औधोगिक समूह – DCM SHRIRAM LTD में जनरल मैनेजर के पद पर हैं. सौनी गांव में इनका निवास भी है.