क्वारब के पास स्विफ्ट कार से टकराकर केमू बस पलटी,एक महिला की मौत, तीन गम्भीर रूप से घायल
नैनीताल– क्वारब के पास चमरिया में केमू की बस कार से टकराने के बाद सड़क पर ही पलट गई।हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई जबकि तीन यात्री गम्भीर रुप से घायल हो गए।हादसा भवाली कोतवाली के खैरना चौकी क्षेत्र में हुआ।
बताया गया है कि हादसा केमू बस के स्विफ्ट कार से टकराने के बाद हुआ।बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई।बस में २५ यात्री सवार थे।घायलों कोइलाज केलिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।एसएसपी पंकज भट्ट ने भी तत्परता दिखाते हुए एसपी सिटी सहित पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया है।

बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया