केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया, हिंदी पखवाड़े की भी हुई शुरुआत
रानीखेत -केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में हिंदी दिवस का आयोजन धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर हिंदी पखवाड़े की भी औपचारिक शुरुआत हुई ।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे के चित्र पर पुष्पार्पण एवं माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलन के साथ हुई। संगीत शिक्षक श्री मुकेश मेहता द्वारा सरस्वती वन्दना करवायी गई। श्री दीपक चन्द्र जोशी (स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी) द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिंदी दिवस की ऐतिहासिकता एवं राजभाषा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला गया ।
कक्षा 12वीं की छात्रा वर्तिका पालीवाल, 11वीं विज्ञान की छात्रा कोमल जोशी एवं नवी की छात्रा दीक्षा पपनै द्वारा हिंदी दिवस एवं राजभाषा हिंदी के महत्व पर आधारित कविताओं का वाचन किया गया।
तत्पश्चात हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा भी संचालक द्वारा प्रस्तुत की गई ।
अंत में प्राचार्य श्री राकेश कुमार दुबे द्वारा अपने वक्तव्य में राजभाषा हिंदी को संस्कार और संस्कृति की भाषा के रूप में रेखांकित किया गया और हिंदी को व्यापार व रोजगार की भाषा बनाकर इसके प्रचार प्रसार की बात रखी गई। इस अवसर पर हिंदी विभाग के समस्त शिक्षक, अन्य शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मचारी समेत सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।