केपीएस हिमालयन पब्लिक स्कूल के लक्ष्य रावत ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत हासिल की छात्रवृत्ति

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: केपीएस हिमालयन पब्लिक स्कूल ताड़ीखेत में कक्षा छठी के छात्र लक्ष्य रावत ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत खेल प्रतियोगिताओं में अव्वल रहकर‌ जनपद में खेल छात्रवृत्ति प्राप्त की है। इस उभरते खिलाड़ी को राज्य सरकार द्वारा प्रति माह पंद्रह सौ रूपए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  गीता पवार‌ रानीखेत महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष नियुक्त, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी बधाइयां

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ‘‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना‘‘ की शुरूआत की थी ।योजना के तहत आठ से 14 वर्ष के उभरते खिलाड़ियों को 1500 रूपये प्रतिमाह की खेल छात्रवृत्ति दिए जाने और हर साल कुल 3900 उभरते खिलाड़ियो को छात्रवृत्ति देने‌की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी, जिनमें 1950 बालक एवं 1950 बालिकाएं शामिल होंगी।इधर , केपीएस हिमालयन पब्लिक स्कूल के संचालक पंकज सती व विद्यालय परिवार ने लक्ष्य की सफ़लता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *