केआरसी टी-20क्रिकेट क्रिकेट टूर्नामेंट सेना के नरसिंह स्टेडियम में तीन अक्टूबर से, टीमें तीस सितंबर तक करा सकती हैं पंजीकरण

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-सेना के नरसिंह स्टेडियम में केआरसी टी-20क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 अगले माह तीन अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। जिसमें प्रथम पुरस्कार 31 हजार की धनराशि, ट्रॉफी व पदक तथा द्वितीय पुरस्कार 15हजार की धनराशि, ट्रॉफी व पदक रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की फ्रांस वॉलिंटियर्स बेटी रितिका दिल्ली फ्रेंच दूतावास में हुई सम्मानित, प्रदेश का नाम किया रोशन

टूर्नामेंट में प्रविष्टि शुल्क 7,500 रूपया रखा गया है। टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने की इच्छुक टीमों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 15से 30सितम्बर निर्धारित की गई है जिसके लिए लिंक

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग के अनुसार आज भी इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, राज्य में 87सड़कें हैं बंद

:https://forms.gle/aDJq2fy7zeNUz2bz6 जारी किया गया है। अधिक जानकारी के लिए निम्नवत नंबर पर संपर्क किया जा सकता है 👇

खुशाल सिंह – 9410741379
भरत सिंह – 9756718292
विक्रम सिंह – 9410913843
राहुल सिंह – 8445130707👇

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गुरु पूर्णिमा पर श्री राममंदिर पहुंच मौनी महाराज का लिया आशीर्वाद
Ad Ad Ad