गणतंत्र दिवस पर कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर ने किया ओपन क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – कुमाऊँ रेजीमेंटल सेंटर ने आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ओपन क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया। इस आयोजन ने खेल, राष्ट्रभक्ति और सामुदायिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए 10 किमी, 5 किमी और 2 किमी की दौड़ श्रेणियों में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के फ्लैग-ऑफ के साथ हुआ, जिसके बाद नर सिंह स्टेडियम में ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव, VSM, कमांडेंट, कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने की गरिमामयी रस्म संपन्न की गई।

यह भी पढ़ें 👉  पी .एम. श्री. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया, प्रभात फेरी निकाली

कार्यक्रम के अंतिम चरण में सेना के सिम्फनी बैंड ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस आयोजन में बड़ी संख्या में सेना के जवानों, उनके परिवारों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी अधिक उत्साहपूर्ण बना दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पी .एम. श्री. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया, प्रभात फेरी निकाली

कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर ने कहा है कि इस आयोजन के माध्यम से न केवल खेलों को बढ़ावा दिया गया बल्कि सेना और समाज के बीच संबंधों को और मजबूत किया है। भविष्य में भी कुमाऊँ रेजीमेंटल सेंटर इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से राष्ट्रभक्ति, खेल भावना और सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करता रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पी .एम. श्री. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया, प्रभात फेरी निकाली