पाखुड़ा में वृहद जागरूकता कैंप, 80 श्रमिकों ने कराया आवेदन,जिपं सदस्य धन सिंह रावत की पहल पर कार्यक्रम, कामगारों को पंजीकरण व जाब कार्ड का महत्व बताया

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत– असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों में जनचेतना लाने तथा उत्तराखंड श्रमिक कार्ड योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पाखुड़ा में श्रम विभाग का वृहद जागरूकता शिविर लगाया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी शाबिया परवीन व मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत ने कामगारों को पंजीकरण का महत्व बताते हुए कहा कि जाब कार्ड बनने से उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। शिविर में 80 श्रमिकों ने आफलाइन पंजीकरण कराया और जरूरतमंदों को निर्माण सामग्री, घरेलु उपयोग आदि के किट भी बांटे गए।
पाखुड़ा स्थित मां काली मंदिर मैदान में पूर्व ब्लाक प्रमुख व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत की पहल पर श्रम विभाग के जागरूकता शिविर में विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में कामगार पहुंचे। उन्होंने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से अपने जाब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने काे कहा। ताकि श्रमिकों को 60 वर्ष के बाद पेंशन, मृत्यु बीमा, अक्षमता की स्थिति में वित्तीय सहायता मिल सके। जिपं सदस्य रावत ने एक्ट के बारे मेें कहा कि 60 वर्ष पार कर चुके श्रमिकों को एक हजार रुपये जबकि 65 वर्ष होने पर डेढ़ हजार रुपये पेंशन का प्राविधान है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमला रावत ने ताड़ीखेत क्षेत्र से पहुंची करीब तीस महिलाओं को किट बांटे। वहीं 57 कामगारों को भी निर्माण व अन्य सामग्री के किट बांटे गए। शिविर में गाड़ी, चौना, पाखुड़ा, देहोली, ईड़ा, खुडोली, अल्मियाकांडे, कालनू, शिवाली आदि गांवों से श्रमिक पहुंचे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम व्यवस्थापक प्रमोद गयाल, ग्राम प्रधान संजय बिष्ट व काशीराम, भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपाल परिहार, रमेश कांडपाल, दीवान सिंह फत्र्याल, प्रेमगिरि गोस्वामी, हेमंत अधिकारी, गणेश सुयाल, ईश्वर सिंह, प्रीति गोस्वामी, भावना जोशी, कमला देवी, धनादेवी, हंसी अधिकारी, भावना देवी, शोभा रावत, बचुली देवी, लीला देवी, नवीन चंद्र, उमेश पपनै, खीमानंद, आनंद राम, अमित कुमार, स्वास्थ्य कर्मी नेहा आर्या, अर्जुन बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक महेश जीना ने 41.71 लाख की लागत से होने जा रहे घाट निर्माण एवं मूर्ति स्थापना कार्य का किया भूमि पूजन