*देर आयद दुरुस्त आयद* आखिरकार चर्चित उद्यान निदेशक बवेजा को मुख्यमंत्री धामी ने किया निलंबित

ख़बर शेयर करें -

देहरादून– भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। लगातार बचते चले आ रहे उद्यान विभाग के निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा को सस्पेंड करने के आदेश सीएम ने दिए है। इधर,बवेजा के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे सोशल एक्टिविस्ट दीपक करगेती ने कहा कि वे निलंबन से खुश नहीं हैं बवेजा जैसे भ्रष्टाचारी को जेल भिजवाकर‌ ही दम लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

आपको बताते चलें उद्यान विभाग के विभागीय मंत्री गणेश जोशी हैं, मुख्यमंत्री ने बीते दिनों से मिल रही शिकायत और बचने का रास्ता ढूंढ रहे बवेजा कि कुछ और भी गंभीर शिकायतें मुख्यमंत्री धामी को मिली थी। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भी बड़े और चौंकाने वाले फैसले लेने वाले हैं। साथ ही बवेजा से जुड़े उद्यान के ठेकेदारों पर भी गाज गिर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

इधर,इस निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्यान विभाग और निदेशक के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते आ रहे सोशल एक्टिविस्ट दीपक करगेती ने कहा कि उन्हें भ्रष्ट निदेशक के निलंबन से न खुशी है और न ही संतुष्टि। जब तक वे निदेशक बवेजा द्वारा किसानो से लूटी गाड़ी कमाई वापस करा उसे जेल की सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाएंगे ये लडा़ई अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि एक भ्रष्टाचारी ने उन्हें पागल कहा था अब वे ऐसे ही पागलों की टीम बनाकर‌ भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश