निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ करते हिमानी नैनवाल ने कहा, भविष्य में भी लगाएंगे ऐसे ही शिविर

ख़बर शेयर करें -

भिकियासैंण :- यहां सरस्वती शिशु मंदिर में आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसका शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख हिमानी नैनवाल ने कहा कि भविष्य में भी क्षेत्रीय जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। आज आयोजित शिविर में 2317 लोगों ने पंजीकरण कराया।
इस अवसर पर डॉ जोशी क्लीनिक काशीपुर के डॉ बी सी जोशी ,डॉ परितोष व डॉ प्रेरणा जोशी का श्रीमती हिमानी नैनवाल ने शॉल व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । कार्यक्रम में मौजूद शिशु मंदिर के आचार्य कुलदीप सिंह गयाल ने शॉल भेंट कर पूर्व ब्लाॅक प्रमुख का स्वागत किया।
पूर्व ब्लाॅकप्रमुख हिमानी नैनवाल ने कहा कि भविष्य में भी हमारे द्वारा ऐसे कार्यक्रम किये जाते रहेंगे जिससे कि आम जनता को उपचारार्थ हल्द्वानी, काशीपुर न जाना पड़े । साथ में उपस्थित शंकर फुलारा ,दिनेश घुतियाल , बालम नाथ , हरीश ध्यानी , बी डी नैलवाल , आनंद प्रधान व रीना सतपोला ,लीला बिष्ट आदि मौजूद रहे । इस कार्यक्रम में निःशुल्क जाँच व निःशुल्क दवाएँ भी उपलब्ध कराई गई।

यह भी पढ़ें 👉  मिशन इंटर कॉलेज में निर्धन छात्र-छात्राओं की मदद के लिए फिर से आगे आए पूर्व छात्र-छात्रा एवं उनके परिवार
पूर्व प्रमुख हिमानी नैनवाल