रानीखेत में सरस्वती उमावि में शास्त्रीय एवं लोक‌ संगीत कार्यशाला का शुभारंभ, प्रशिक्षणार्थियों ने दी गीत-संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: ‌विगत वर्ष की भांति सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे तृतीय शास्त्रीय व लोक संगीत की नि:शुल्क कार्यशाला का शुभारंभ हुआ जिसका औपचारिक उद्घाटन कार्यशाला के संरक्षक सहयोगी रंगकर्मी श्री विमल सती और कार्यशाला निर्देशिका संगीत शिक्षिका रा.आ.बा.इ.का. रानीखेत श्रीमती मीनाक्षी उप्रेती जोशी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सरस्वती वन्दना के माध्यम से कार्यशाला शुरू की गई ।साथ ही विभिन्न रागों के जरिए गीत -संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।रंगकर्मी व पत्रकार श्री विमल सती द्वारा इस प्रकार की कार्यशाला को समाज के लिए बहुत ही प्रभावशाली बताया जो समाज में जीवन्तता प्रदान करती है इसके लिए प्रशिक्षणार्थियो, अभिभावकों तथा सभी क्षेत्र समूह से इसका भरपूर लाभ लेने को प्रेरित किया। साथ ही संगीत प्रशिक्षण के लिए संगीत शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी उप्रेती जोशी का आभार व्यक्त किया।
संगीत कार्यशाला निर्देशिका श्रीमती मीनाक्षी उप्रेती ने शास्त्रीय संगीत के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उसके महत्व को बताया साथ ही सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीखेत के प्रधानाचार्य श्री रेखाङी, श्री दीप भगत संरक्षक विद्यालय तथा सभी उपस्थित लोगो को साधुवाद दिया। कार्यशाला एक माह तक प्रतिदिन सायंकाल4 बजे से चलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर