सी पी खुल्बे मैमोरियल हाकी प्रतियोगिता का फाइनल केंद्रीय विद्यालय ने जीता, सिटी मांटेसरी स्कूल ने किया तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– स्थानीय एनसीसी मैदान में तीन दिवसीय सी पी खुल्बे मैमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन सिटी मोंटेसरी गनियाद्योली के तत्वावधान में किया गया। रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय विजयी रहा।
. फाइनल मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय ने सिटी मोंटेसरी स्कूल को 1-0 से पराजित किया. प्रतियोगिता में क्षेत्र की 8 टीमों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर सिटी मोंटेसरी स्कूल गनियाद्योली के प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे, जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष अगस्त लाल शाह. उप जिला क्रीड़ा अधिकारी (सेवानिवृत्त) जुबैद अहमद. बीसीटीके इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में कार्यरत धीरेन्द्र बिष्ट, मुकेश साह,अनिल वर्मा, किरन लाल साह,भास्कर बिष्ट,  हेमंत बिष्ट , ललित बिष्ट, धीरज वर्मा,दीप उपाध्याय, ललित नेगी,कुंदन बिष्ट,पूरन बिष्ट,कु सालवी साह, महेंद्र बिष्ट,जयंत रौतेला, संजय वर्मा, ललित असवाल,सौरभ‌ भंडारी सहित सिटी मांटेसरी स्कूल स्टाफ और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता