विधायक प्रमोद नैनवाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि शीघ्र सिविल एरिया के नगर पालिका में शामिल होने की उम्मीद,अन्य समस्याओं का भी होने जा‌ रहा निराकरण

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने कहा कि रानी खेत के नागरिक क्षेत्र को रानीखेत-चिलियानौला नगर पालिका में शामिल करने की मांग को मेरे द्वारा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सीएम पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखा गया है। विधायक ने यह‌ बात यहां एक होटल‌ में पत्रकार वार्ता में कहीं।

पत्रकार वार्ता में विधायक प्रमोद नैनवाल ने कहा कि रानीखेत वासियों की यहां के सिविल एरिया को नगर पालिका में शामिल करने की मांग लम्बे वक्त से रही है।इस बावत वे रक्षा मंत्री राजनाथसिंह से मिलकर वार्ता कर चुके हैं। उन्होंने इस मांग को लेकर एक शिष्टमंडल के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की।सीएम ने कुछ औपचारिकताएं पूरी कर के इस मांग को केंद्र सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पूरा भरोसा है कि केंद्र और राज्य की सरकार के परस्पर प्रयासों से रानीखेत के नगर पालिका में जाने का मसला शीघ्र सुलझ जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

विधायक डॉ नैनवाल ने बताया कि हवालबाग के दौरे पर मुख्यमंत्री ने रानीखेत हॉस्पिटल में सीटी स्कैन, एनआईसीयू और एमआरआई की सुविधा की घोषणा की थी। इसी संबंध में सीटी स्कैन और एनआईसीयू के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया चल रही है। तब तक सीटी स्कैन की तात्कालिक सेवा के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। मुझे विश्वास है कि जल्द ही इसका भी शिलान्यास किया जाएगा। उन्होने कहा कि कुछ ही समय में रानीखेत रोडवेज बस स्टेशन के आधुनिकरण और पार्किंग सेवा के लिए भी प्रस्ताव स्वीकृत होने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन नेगी, नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी ,नगर महामंत्री दर्शन सिंह बिष्ट ,मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल तौडा़ ग्राम प्रधान मंजीत भगत, विधायक प्रतिनिधि ललित मेहरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीप भगत, ललित कैलिफ,, युवा मोर्चा महामंत्री मनीष भैंसोड़ा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)