जानें कहां तीन युवा पर्यटक गंगा के तेज बहाव में बहे,सर्च आपरेशन जारी

ख़बर शेयर करें -

टिहरी:-नरेंद्रनगर तहसील अंतर्गत मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में लक्ष्मण झूला रोड तपोवन मुनिकीरेती के समीप तीन सैलानी जिसमें दो युवतियां व एक युवक है,गंगा में नहाते वक्त गंगा की तेज धारा में बह गए ।

सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना मुनी की रेती कमल मोहन भंडारी,एस डी आर एफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान शुरू किया लेकिन अभी तक डूबे पर्यटकों का कुछ पता नहीं लग पाया है। थाना प्रभारी मुनिकीरेती ने बताया कि आज बुधवार को मुंबई से तीन युवतियां व दो युवकों का ग्रुप उत्तराखंड घूमने आया था यहां वे तपोवन में गंगा व्यू होटल में ठहरे थे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

जानकारी अनुसार बुधवार को सभी साथी नदी किनारे घूमने व नहाने के लिए होटल गंगा व्यू से नदी की तरफ वाले गेट से जंप लगा कर नदी किनारे पहुंचे तथा नदी किनारे डुबकी लगाने लगे जिसमें साथ के तीन लोग क्रमशः मेलरॉय डांटे पुत्र श्री रोबट डांटे निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई 66 उम्र 21 वर्ष,अपूर्वा केलकर पुत्री श्री हेमंत केलकर निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई-66 उम्र 21 वर्ष ,मधुश्री खुरसांगे पुत्री श्री प्रभाकर खुरसांगे निवासी 703 बुरुनाली बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई-66 उम्र 21 वर्ष ,अचानक गंगा नदी के तेज बहाव में गंगा में बह गए।