रानीखेत में आशा वर्करों का धरना प्रदर्शन आज भी रहा जारी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:राजकीय कर्मचारी घोषित करने और कोविड ड्यूटी के दौरान तय मासिक भत्ते का भुगतान सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर यहां ताड़ीखेत विकास खंड की आशा वर्करों का धरना प्रदर्शन आज भी चिकित्सालय परिसर में जारी रहा। कार्य बहिष्कार पर गई आशा वर्करों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि जब तक मांगों को नहीं मान लिया जाता उनका कार्यबहिष्कार जारी रहेगा।

बुधवार को भी चिकित्सालय परिसर में आशा वर्करों ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। कहा कि आशा वर्कर लंबे समय से राजकीय कर्मचारी घोषित करने, न्यूनतम मानदेय 21 हजार करने, सेवानिवृत होने पर पेंशन का प्रावधान करने, कोविड कार्य में लगी सभी आशा वर्कर्स को 10 हजार रुपये मासिक भत्ते का भुगतान करने, पचास लाख का जीवन बीमा और दस लाख का स्वास्थ्य बीमा लागू करने, कोराना डयूटी में मृत आशा वर्करों के आश्रितों को पचास लाख का बीमा और चार लाख का अनुग्रह अनुदान भुगतान करने समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है।