जानें,कहां निकला खेत में विशालकाय अजगर?
हल्द्वानी-: गौलापार क्षेत्र के बेलवाल गांव में एक किसान के खेत में विशालकाय अजगर आ जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा है।
वन क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि खेत में काम करने के दौरान उनको एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया, जिसकी सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया है, उन्होंने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 11 फीट के आसपास है।

चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया
ग्राम सभा तिमला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की