रानीखेत पी जी कॉलेज में हुआ ‘रंगमंच और साहित्य’ विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित
रानीखेत: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज अंग्रेजी विभाग द्वारा ‘रंगमंच और साहित्य’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ बरखा रौतेला असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया। व्याख्यान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विवेक भगत द्वारा छात्र-छात्राओं को फिल्म प्रोडक्शन और रंगमंच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। प्राचार्य डॉक्टर पुष्पेश पांडे द्वारा’ रंगमंच और साहित्य’ विषय पर आयोजित इस व्याख्यान कार्यक्रम को छात्र-छात्राओं के कौशल विकास हेतु सराहनीय प्रयास बताया गया और अंग्रेजी विभाग का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ निधि पांडे द्वारा प्राचार्य और मुख्य वक्ता विवेक भगत का आभार ज्ञापित किया गया ।अंग्रेजी प्रवक्ता हिमानी नेगी ने भी अंग्रेजी साहित्य और रंगमंच पर विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में डॉक्टर विजय कुमार बिष्ट,डॉक्टर दीपक उप्रेती डॉक्टर महिराज मेहरा ,डॉक्टर पूजा बोहरा आदि उपस्थित रहे।