महाविद्यालय में मानवाधिकार प्रशिक्षण शिविर में बोले विधायक करन माहरा- मानवाधिकार को लेकर जागरूकता का होना जरुरी
रानीखेत :-उप नेता प्रतिपक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक करन माहरा ने स्व.जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शिविर में विधायक माहरा ने मानव अधिकार को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मानवाधिकार हर व्यक्ति का प्राकृतिक अधिकार है।वर्तमान में समाज के हर वर्ग में मानवाधिकार को लेकर जागरूकता बढा़या जाना जरुरी है।
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य छात्र-छात्राओं द्वारा विधायक करन माहरा का शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।छात्र-छात्राओं ने उन्हें महाविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें मुख्य रूप से महाविद्यालय अन्तर्गत मुख्य गेट से सी.सी. मार्ग निर्माण व काॅन्फ्रेंस हाॅल में प्रोजेक्टर व अन्य आवश्यक उपकरणों आदि की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया।इस पर विधायक माहरा ने विधायक निधि से करीब 5.50लाख धनराशि स्वीकृत किए जाने की घोषणा की ।जिसके लिए छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार ने विधायक करन माहरा का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष मनीष भैसोड़़ा, कोषाध्यक्ष सुधांशु भट्ट, भतरौंजखान छात्र संघ अध्यक्ष अंकिता पडलिया, ए.बी.वी.पी. काॅलेज अध्यक्ष मोहित पपनै, मनीष जोशी, मोहित खाती व अखिल विद्यार्थी परिषद के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।