ताडी़खेत में वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सोमवार 26 सितंबर को, पहुंच रही है नामचीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः-भाजपा नेता महेन्द्र सिंह अधिकारी द्वारा जन मिलन केंद्र ताडी़खेत में सोमवार 26 सितम्बर को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बडे़ चिकित्सालयों में कार्यरत जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।
भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री नरेन्द्र रौतेला ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में भी समाज सेवा के कार्य करते आए भाजपा नेता महेन्द्र सिंह अधिकारी के प्रयासों से पहली बार वृहद स्तर पर ताडी़खेत में क्षेत्र की ग्रामीण जनता की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच हेतु यह शिविर लगाया जा रहा है जिसमें अपने-अपने विषय के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक सर्जन डा.संजय जुयाल,वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.प्रतिभा जुयाल,वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा.प्रकाश पंत,वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.सोमा पंत,कान,नाक,गला रोग विशेषज्ञ डा.एच एल कुशवाहा, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.हरदेव सिंह, वरिष्ठ दंत रोग विशेषज डा.प्राची बिष्ट , वरिष्ठ गुर्दा रोग,गुर्दा प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डा.एच एस भंडारी,वरिष्ठ न्यूरो सर्जन ,ब्रेन एवं स्पाइन की चोट का उपचार,ब्रेन अटैक,लकवा,एवं गर्दन के दर्द के उपचार के डा.पुनीत कुमार गोयल, वरिष्ठ फिजिशियन,दमा ,अस्थमा डा.संजय सिंह ,वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डा.टी डी रखोलिया इस शिविर में अपनी निःशुल्क सेवाएं देने जा रहें हैं।
श्री रौतेला ने कहा कि ऐसे अवसर कम ही आते हैं जब अपने-अपने विषयों के नामचीन विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी कार्य व्यस्तता से समय निकाल कर ग्रामीण क्षेत्र में एक साथ निःशुल्क सेवा देने पहुंच रहे हों।उन्होंने क्षेत्र की ग्रामीण जनता से अधिकाधिक संख्या में शिविर में पहुंच कर निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार ,जांच और दवाओं का लाभ लेने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत सौनी खाद्य गोदाम के पास कैंटर खाई में गिरा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल
विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन कर्ता भाजपा नेता महेंद्र सिंह अधिकारी