बीआरओ पर वायरल वीडियो के आधार पर जिंप सदस्य ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सीबीआई जांच के लिए डीएम को लिखा पत्र
पिथौरागढ़, 1 जुलाई
बूंदी से नेपाल को बी.आर.ओ. का सीमेंट भेजने का वीडियो वायरल हुआ। जिसके चलते बी.आर.ओ.की घपलेबाजी तथा भष्ट्राचार का बड़ा मामला सामने आ गया है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी सीबी आई जांच किए जाने की मांग की। साथ में कहा कि स्थानीय पुलिस बी.आर.ओ.के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर पृथक से इसकी जांच करे।
धारचूला में तवाघाट – लीपूलेख मोटर मार्ग में बी.आर.ओ.का सरकारी ट्रक सीमेंट बूंदी से लगे नेपाली सीमा पर खाली कर रहा है। उसके बाद मजदूर सीमेंट को नेपाल ले जा रहे है। काली नदी का जल स्तर काफी कम है। माना जा रहा है कि यह वीडियो जाड़ो के समय का होगा। जब नदी में पानी कम रहता है।
वीड़ियो आज सुबह से सोशियल मीड़िया में वायरल हो रहा है। इस वीडि़यो ने बी.आर.ओ.के वर्षो से चल रहे इस गोरखधंधे की पुष्टि कर दी है।
अभी तक स्थानीय प्रशासन या पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में नहीं लिया है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज जिलाधिकारी को ईमेल से पत्र भेजकर इसकी जांच की मांग उठा दी है। कहा कि गूंजी में सीमेंट व डीजल नहीं होने से बी.आर.ओ. सड़क नहीं खोल पा रहा है। स्थानीय मजदूरो को रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है। यहां बी.आर.ओ.नेपाल सीमेंट बेचकर लाखो रुपये का घोटाला वर्षो से कर रहा है। पहली बार इसका साक्ष्य बाहर निकला है।
मर्तोलिया ने बताया कि 8 जुलाई को जिला पंचायत की बैठक में पहली बार बी.आर.ओ.के कमान अधिकारी तथा सभी ओ.सी. को भी बुलाया गया है। इस बैठक में आज दिए पत्र की जांच का मामला उठाया जायेगा।
इस वायरल वीडियो को भी सदन में दिखाया जायेगा।
जिपं सदस्य के पत्र के बाद यह वीड़ियो जांच का भाग बन गया है। अगर इस पर ठीक ढंग से जांच हुई तो बी.आर.ओ.की परेशानी बढ़ सकती है।