जनपद में स्वरोजगार के लिए 30 सितंबर तक मिलेगा ऋण
अल्मोड़ा: मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे ने बताया कि जनपदों में सभी विभागों की स्वरोजगार योजनाओं के स्थापना हेतु दिनॉंक 15 सितम्बर, 2021 तक आवेदकों, सम्बन्धित विभागों तथा बैंकों का संयुक्त रूप से कैम्प आयोजित कर आवेदकों का निस्तारण करने एवं सभी पात्र आवेदकों को दिनॉंक 30 सितम्बर, 2021 तक ऋण वितरण किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।
उन्होंने बताया कि विकासखण्डवार/न्याय पंचायतवार विभिन्न विभागों के स्वरोजगार योजनाओं हेतु संयुक्त कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिनमें दिनॉंक 06 सितम्बर, 2021 को विकासखण्ड चौखुटिया में, दिनॉंक 08 सितम्बर, 2021 को विकासखण्ड धौलादेवी एवं लमगड़ा में, दिनॉंक 09 सितम्बर, 2021 विकासखण्ड भिकियासैंण एवं द्वाराहाट में, दिनॉंक 14 सितम्बर, 2021 को विकासखण्ड धौलादेवी, ताकुला एवं भिकियासैंण में, दिनॉंक 15 सितम्बर, 2021 को विकासखण्ड भैसियाछाना, सल्ट, स्याल्दे में आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि आगामी लगने वाले बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से भी पर्यटन/उद्योग/सेवायोजन आदि विभागों से सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जायेगी एवं सम्बन्धित बैंकों द्वारा ऋण वितरण कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने पर्यटन, उद्योग, सेवायोजन आदि समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों, लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं का कैम्प में बैंकों को प्रेषित ऋण आवेदन पत्रों के वितरण की कार्यवाही जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक के माध्यम से सम्बन्धित बैंक शाखा से करवाने के निर्देश दिये है। उन्होंने सभी प्रभारी/नोडल अधिकारियों को उक्त स्वरोजगार शिविरों में विभागीय योजनाओं की जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिये।