मां नंदा देवी मंदिर परिसर रानीखेत में 19वां प्राण -प्रतिष्ठा महोत्सव मंगलवार 30मई को, समिति ने किया विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ पाने का अनुरोध
रानीखेत: मां नंदा देवी मंदिर परिसर जरूरी बाजार में 19वां प्राण -प्रतिष्ठा महोत्सव कल मंगलवार 30 मई को आयोजित होगा। श्रीनंदा देवी मंदिर समिति ने इस पुनीत अवसर आयोजित विशाल भंडारे में धर्मपरायण जनता से सपरिवार आकर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।
श्री नंदा देवी मंदिर समिति अध्यक्ष हरीश लाल साह ने बताया कि श्री गंगा दशहरा भंडारा एवं वार्षिकोत्सव मंगलवार 30मई गंगा दशहरा के दिन प्रतिवर्ष की भांति आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रातः 8बजे पूजा अर्चना के साथ आरंभ होगा। पूर्वाह्न 11बजे हवन अनुष्ठान,दोपहर12:30 बजे पूर्णाहुति, सायंकाल 5बजे महिला कीर्तन, सांयकाल 7:30 पुरूष कीर्तन-भजन और सायंकाल 7बजे से 9:30बजे तक विशाल भंडारा आयोजित होगा।श्री साह ने धर्मपरायण जनता से इस पुनीत अवसर पर सपरिवार ईष्ट मित्रों सहित भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का निवेदन किया है।


रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित