छावनी परिषद से छुटकारा दिलाने की मांग पर धरना-प्रदर्शन 74वें दिन जारी, नागरिकों ने छावनी से आज़ादी की मांग को लेकर नारेबाजी की

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-छावनी परिषद से छुटकारा दिलाए जाने की मांग पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन यहां गांधी चौक में 74वें दिन भी जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

धरना स्थल पर आंदोलित नागरिकों ने रानीखेत की समस्याओं पर चर्चा की। चर्चा के दौरान कहा गया कि रानीखेत की मूल समस्याएं छावनी परिषद जनित हैं।नगर पालिका परिषद में शामिल होते ही अधिकांश समस्याओं से नागरिकों को छुटकारा मिल जाएगा।अतैव नागरिक क्षेत्र को नगर पालिका परिषद में शामिल किया जाना नितांत आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी और होटल एसोसिएशन सदस्य मौजूद रहे।