चिकित्सालय में हंगामे व महिला चिकित्सक से अभद्रता का आरोप लाते हुए चिकित्सकों ने लिया कार्य बहिष्कार का निर्णय,पुलिस सुरक्षा की मांग

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः राजकीय चिकित्सालय में आज कांग्रेस कार्य कर्ताओं के हंगामे के बाद प्रोविंसियल मेडिकल हेल्थ सर्विस एसोसिएशन ने मंगलवार की सुबह कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। एसोसिएशन ने आज की घटना को अराजकता बताते हुए कहा है कि इस तरह की अराजकता और चिकित्सक से अभद्रता बर्दास्त नहीं की जाएगी।
एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा है कि अस्पताल में आए दिन अराजक तत्व अराजकता फैला रहे हैं। कहा कि वह परिसर में हुए उपद्रव और वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ से अभद्रता और अमानवीय व्यावहार की निंदा करते हैं।
घटना के विरोध में कल पांच अक्तूबर को सुबह आठ से 10 बजे तक सभी डाक्टर काले फीते बांधकर कार्य बहिष्कार करेंगे। हालांकि आकस्मिक सेवाएं चलती रहेंगी। एसोसिएशन अध्यक्ष डा. संदीप दीक्षित ने कहा कि अस्पताल परिसर में पुलिस की तैनाती सु‌निश्चित होनी चाहिए। कल बैठक के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।