गोल्फ कोर्स को सैलानियों के लिए पूर्ण रुप से खोलने सहित अन्य समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः उद्योग व्यापार मंडल रानीखेत के पदाधिकारियों व पूर्व पदाधिकारियों ने गोल्फ ग्राउंड को सैलानियों व आम नागरिकों के लिए पूर्ण कालिक रूप से खोले जाने सहित स्थानीय जन समस्याओं को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिला अधिकारी को ज्ञापन भेजा वहीं स्थानीय नागरिकों की ओर से भी गोल्फ ग्राउंड के दक्षिण भाग को पूर्ण रूप से खोलने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - बीजेपी विधानसभा उप चुनाव में दोनों सीटें हारी, मंगलोर और बद्रीनाथ सीट पर जीत से कांग्रेस को मिली संजीवनी

रानीखेत उद्योग व्यापार मंडल की ओर से दिए ज्ञापन में कहा गया है कि गोल्फ ग्राउंड पर्यटन नगरी का प्रमुख आकर्षण है जिसे सैलानियों व नागरिकों के लिए पूर्ण रुप से बंद कर दिया गया था काफी जद्दोजहद के बाद अब इसे पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक खोला गया है जो की नाकाफी है। ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रपति सचिवालय ने भी अपने पत्रांक संख्या PRSEK/E/2018/08661के माध्यम से गोल्ड ग्राउंड के दक्षिण भाग के खोले जाने की पुष्टि की थी लेकिन दुर्भाग्यवश अब तक इसकी अनुपालना नहीं हुई है जिसकारण यहां आने वाले सैलानी और स्थानीय नागरिकों में मायूसी और नाराजगी स्वाभाविक है।
ज्ञापन में रानीखेत नगर क्षेत्र में बढ़ने आवारा पशुओं से निजात दिलाने,बिजली कटौती बंद किए जाने,रानीखेत से अल्मोडा़ के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू किए जाने,रानीखेत में जन समस्याओं की सुनवाई हेतु जिलाधिकारी शिविर लगाने,नगर में ई-रिक्शा संचालन शुरु कराए जाने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  त्वरित टिप्पणी :यह बीजेपी की बड़ी हार है

ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल महासचिव संदीप गोयल, उपाध्यक्ष दीपक पंत, उप सचिव विनीत चौरसिया, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष यतीश रौतेला व पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवंत नेगी व मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, भाष्कर बिष्ट, विजय तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।