विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने रानीखेत में स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए भूमि चयन पर अधिकारियों की ली बैठक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रानीखेत में स्पोर्ट्स स्टेडियम की घोषणा के क्रम में स्टेडियम हेतु भूमि चयन के लिए वीरवार को विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने तहसील सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली ,तदुपरांत अधिकारियों के साथ एनसीसी मैदान का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में खेल स्टेडियम को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया नौटंकी का आरोप, कहा पूर्व चयनित पडौली भूमि पर बने स्टेडियम

तहसील सभाकक्ष में हुई बैठक में रानीखेत में स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए भूमि चयन पर विचार-विमर्श हुआ।बैठक के बाद एनसीसी मैदान का संयुक्त निरीक्षण किया गया।बैठक और निरीक्षण में विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल के साथ संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद, छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला, जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या, उप क्रीड़ा अधिकारी अरुण वजियाल के अलावा छावनी नामित सदस्य मोहन नेगी, नगर मंडल अध्यक्ष ललित मेहरा, जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट, पूर्व व्यापार मंडल महासचिव संदीप गोयल, विधायक चिकित्सालय प्रतिनिधि हर्षवर्धन पंत,रोहित शर्मा, दर्शन मेहरा, अजय चौहान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पावस जोशी, हंसा दत्त बवाड़ी, नगर मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, दिनेश घुगतियाल, किशन सिंह फर्त्याल, दीपक मेहरा, मुकल सती उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में साह-चौधरी समाज की होली में महिलाओं ने होली गीतों से माहौल में स्वरों के रंग घोले