विधायक करन माहरा ने किया छावनी के हाईटेक शौचालयों का उद्घाटन,कहा आम जनता को मिलेगा इसका लाभ
 
                रानीखेत:- यहां छावनी क्षेत्र में आज हाईटेक शौचालयों का लोकार्पण विधायक करन माहरा द्वारा किया गया।इन शौचालयों का निर्माण रक्षा मंत्रालय के एसएपी फंड से किया गया है।
शौचालयों के निर्माण के लिए 13 लाख की राशि स्वीकृत हुई है जिससे नगर में छावनी औषधालय के पास और चौबटिया में महिलाओं के लिए हाईटेक शौचालय का निर्माण किया गया है। इस बीच झूलादेवी में सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत कर उन्हें भी हाईटेक बना दिया गया है।
इन हाईटेक शौचालयों का विधायक करन माहरा ने आज बुधवार को विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री माहरा ने कहा कि हाईटेक शौचालयों से क्षेत्र में और अधिक स्वच्छता बढ़ेगी और आम जनता को इसका लाभ मिलेगा। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक आजाद ने बताया कि हाईटेक शौचालयों में स्वचालित सोलर लाईट सहित हैंडवाश, फ्लश आदि की सुविधा है। यहां डॉ. पवन तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक एपी सिंह, चंदन कुमार,यतीश रौतेला, गोपाल देव,चंदन बिष्ट,कुलदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
 
 
 

 
                                         
                                         
                                         ग्राम सभा तिमला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की
ग्राम सभा तिमला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की                                 रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन